मंगळवार, १९ फेब्रुवारी, २०१९

छत्रपती शिवाजी महाराज आणि महाराष्ट्राचं स्वातंत्र्य

   
Chhatrapati shivaji maharaj,the king of Maharashtra
Chhatrapati shivaji 

छत्रपती शिवाजी महाराज आणि महाराष्ट्राचं स्वातंत्र्य

छत्रपती शिवाजी महाराजांनी महाराष्ट्राला व महाराष्ट्रातील जनतेला ,विजापूरच्या आदिलशाहि आणि मूघल या दोन सत्तां विरुध्द संघर्ष करून मराठ्यांचं स्वतंत्रपणे राज्य निर्माण केले. या ऐतिहासिक संघर्षानंतर मराठा स्वराज्याची रायगड ही राजधानी झाली व छ.शिवाजी महाराजांचा इ.स.1674मध्ये राज्याभिषेक झाला.  छ.शिवाजी महाराजांचा जन्म 19 फेब्रुवारी 1630 रोजी शिवनेरी किल्ल्यावर,पुणे येथे  झाला.


 त्यांच्या आई जिजाबाई भोसले व वडील शहाजी राजे भोसले . महाराष्ट्रातील जहागीरी सांभाळण्याची जबाबदारी शहाजी राजांनी जिजाबाई व मोजक्या सरदारांना देवून त्यांची व्यवस्था शिवनेरी किल्ल्यावर केली होती, जिजाबाईंचा देशाभिमान, धैर्य, करारीपणा तसेच शिस्त अशा गुणांचे संस्कार शिवाजी महाराजांवर लहानपणापासून होत गेले,दादाजी कोंडदेव व इतर कर्तबगार सरदारांकडूनही शिवाजी महाराज शिक्षण घेत गेले. 

लहानपणापासून स्वराज्य निर्माण करण्याच्या संस्कारांचा व या महत्वाकांक्षेचाच पूढे स्वराज्य निर्माण करण्याच्या व जूलमी सत्तांशी संघर्ष करण्याच्या कार्यात उपयोग झाला.लहानपणापासून घोडेस्वारी, तलवारबाजी, भालाफेक,शर्यती, कुस्ती हे खेळ खेळत शिवाजी महाराज राज्य, राज्यकारभार, लष्कर यांबाबत शिक्षणाचे धडे शिकत गेले, स्वराज्य स्थापन करण्याच्या स्फूर्ती तून त्यांनी आपल्या कार्याला सुरुवात केली परंतू हे कार्य एव्हडं सोपं नव्हतं. 
 आपल्या प्रखर बुद्धीमत्तेनं शिवाजी महाराजांनी स्वराज्य स्थापन करण्याची प्रतिज्ञा भोर जवळील रायरेश्वर महादेव मंदिरात  करून सैन्य जमवलं हे सैन्य म्हणजेच मावळे, मावळ्यांना एकत्र करून त्यांनी जहागीरी  संरक्षणासाठी बाकीचे कील्ले जिंकून घेण्याचं ठरवलं ,मोहिमा आखल्या. तोरना किल्ला व राजगड किल्ला त्यांनी सुरुवातीला काबीज केले या कामी त्यांनी देशमुख, वतनदार, देशपांडे इ.वर्गांशीही संबंध बनवले. दूर्गम कील्ले, रिकाम्या टेकडीचे प्रदेश, पडके कील्ले त्यांनी आपल्या ताब्यात घेतले या दरम्यान त्यांना अनेक कर्तबगार अनुयायी येवून मिळाले त्यापैकी तानाजी मालूसरे,येसाजी कंक,बाजीप्रभू देशपांडे ,बाजी इ.होत परंतू या वेळेपर्यंत त्यांनी काहीकाळ  आदिलशाहि शी एकनिष्ठता राखून आपली चळवळ सुरू ठेवली होती परंतू महाराजांनी कोंडाण्याचा सिंहगड जेव्हा किल्लेदाराला आपलंस करून जिंकला तेव्हा मात्र महंमद अदीलशहा अवाक झाला व शिवाजी महाराजांच्या तगड्या संघर्षाला सुरुवात झाली.

लेबल: , ,

रविवार, १० फेब्रुवारी, २०१९

विक्रम और बेताल , सुंदरी कीसे मिलेगी?

   

विक्रम और बेताल , सुंदरी कीसे मिलेगी?

राजा विक्रम दूसरी बार उस अंधेरी रात मे बेताल को लेकर योगी के पास लाने निकला ,मायावी बेताल ने फिरसे विक्रम को शर्त दिलाई की,अगर रास्ते मे तूम कूछभी बोले तो मै भाग जाउंगा, बेताल की फिरसे वही शर्त मानकर विक्रम अपने कंधेपर बेताल को उठाकर चल रहे थे,
    बेताल ने दूसरी कहानी सूनानी शूरू की, यमूना नदी किनारे एक ब्राह्मण रहता था वह स्थान  गणाधिप राजा के राज्य के धर्मस्थान नामक ग्राम मे आता था,ब्राह्मण की एक कन्या थी जिसका नाम मालती था, जो बहूत ही सुंदर थी 

     अपनी बेटी की शादी करने हेतू ब्राह्मण एक वर की तलाष मे था, साथ ही उसकी बिवी और लडका भी ,मालती के लिए अच्छे वर की आशा लिए बैठे थे.
      एक बार एक ब्राह्मण यूवक उनके घर आया तो ब्राह्मण कीसी शादी मे गए हूये थे,ब्राह्मण का लडका पढाई के कारण बाहर था तो घरपर मालती की मा ने उस लडकेके आचार विचार देख मालती की शादी उसके साथ करनेका वादा किया, जिस शादी मे ब्राह्मण गया था वहा भी एक अच्छा लडका देख ब्राह्मण ने उसे अपनी बेटी ब्याहनेका वादा किया, तिसरी तरफ ब्राह्मण के लडके ने भी एक गूनी लडके से मालती की शादी का वादा किया.
    अब शादी करनेके लिए तैयार तीनो लडके जब ब्राह्मण के घर इकठ्ठा हूये तो ब्राह्मण परेशान हूआ की,अब मालती की शादी तीनो लडकोमेसे कीसके साथ की जाए.
     परंतू दैवयोग से उसी समय साप के काटनेसे मालती मर गयी मालतीसे शादी करनेके इच्छुक तीनो लडकोने मालतीको बचानेकी बहूतकोषिशे की पर कुछ न हुवा.
       मालती को जब स्मशान ले जाया गया तो, उसके बाद इन लडकोमेसे पहले ने मालती की हड्डीया चूनली और उन्हे लेकर वह फकीर बन भटकता रहा,दूसरे लडके ने मालती की राख की गठरि बांधी और वही झोपडी बनाकर रहने लगा, तो तिसरा भी योगी बनकर भटकता रहा.
    तिसरा लडका घुमते घुमते जब एकबार भोजनके लिये शाम के समय एक ब्राह्मण के घर रुका था तो भोजन करते वक्त ब्राम्हण के लडके का शव कुछ सैनिक घर ले आये,वह ब्राम्हण का लडका राजा के यहा सैनिक हूआ करता था और कीसी कारण वश वह मर चुका था,उसे जब घर लाया गया तो ब्राह्मण की पत्नी और परिवारवाले रोने लगे ,आलाप करने लगे,परंतू ब्राम्हण ने कहा की आलाप करने की कोई जरुरत नही मै उसे अभी जिन्दा कर दुंगा,ब्राह्मण ने अपने पुर्वजोने दी एक पोथी पुस्तिका निकाली जो घरके देवालय मे थी और उसमेसे संजीवनी मंत्र पढना शूरू किया तो वह मरा हूआ लडका जिंदा हो गया, वरिवार वाले आनंदीत हूये.
     योगी बने तिसरे लडके ने रात के समय जब ब्राह्मण के घर सारे लोग सो रहे थे, तो उसने वह पोथी चूरालीयी और वहा से भाग गया, उसने अपनी आखोसे जब मरा हूआ लडका इस पोथी के मंत्र से जिंदा होता देखा था ,तो वह पोथी लेकर जहा मालती को जलाया गया था वहा आया, तो वहापर पहलेवाले  दो लडके कूछ बाते कर रहे थे तो इसने उन दोनो को बताया की मै अब मालती को जिंदा कर सकता हू,तो पहले लडके ने हड्डीया छोडी, दूसरे ने राख की गठरि छोडी और तिसरे ने पोथी पढी तो मालती जिंदा हो गयी. अब तिनो लडके आपसमे मालती पर अपना अपना हक जताने लगे, पहलेने कहा मैने आजतक हड्डीया संभाली, दूसरे ने कहा मै राख को बांधकर यही रूका रहा तो तिसरे लडके ने कहा की मालती को मैने जिंदा किया है.
     यह कहानी सूनाकर बेताल ने राजा विक्रम से सवाल किया की अब तूम बताओ वह सुंदरी मालती तीनो लडकोमेसे कीसे मिलनी चाहीये.
       राजा विक्रम बोल पडे की, पहले लडके ने हड्डीया संभाली यह बेटे के जैसा काम हूआ, तिसरे ने उसे जिंदा किया यह बापकी तरह काम हूआ तो जो दूसरा लडका जो राख बांधकर वही रूका रहा असल मे उसीने पती जैसा काम निष्ठापूर्न तरह से किया है तो मालती उसी को मिलनी चाहीये. 

    यह सूनकर बेताल ने राजा विक्रम की सोचकी सरहना की, और सचमे तूम अपनी प्रजा के न्याय देवता हो ऐसा कहकर बेताल फिर भाग गया,क्योंकी राजा विक्रम तो बोल पडे,उन्हे न बोलनेकी शर्त रखी गयी थी. 

      
  

मंगळवार, ५ फेब्रुवारी, २०१९

विक्रम वेताळ

  

 Vikram betal 

विक्रम वेताळ 

विक्रम वेताळ की कथा के सोमदेवजी लेखक है और ये पूरी पच्चीस कथा है|
राजा विक्रम उज्जैन देश का राजा था वो एक योगी के कहने पर बेताल को मसान में स्थित पीपल के पेड़ से उतारकर योगी के पास लाने के लिए जाता था लेकिन बेताल भी कम चालाक नहीं था। वो बार-बार राजा के बंधन से छूट और राजा को शर्त हराकर वापस पेड़ पर जा लटकता था।फिर से राजा बेताल को पकडकर लाता ।
       यह कथा विस्तृत देखे तो राजा विक्रम एक न्याय प्रिय,सत्यवादी,प्रजाहीतदक्ष था।एकबार एक योगी मनुष्य के सेवा करनेहेतू अथवा उसके कहे नुसार मसान के रास्ते जंगल मे रात के समय बडे पिपल के वृक्ष पर से एक टंगाहूआ कलेवर लाने को कहा गया।
    विक्रम अपने हात मे तलवार लिए रात के समय चल दिये।जंगल मे भयानक अंधेरा था।कही समसान तो कही बहोत भयावह आवाजे आ रही थी।पैरो परसे साप भी टकराते रहे थे
पर इनचीजोसे बेडर राजा विक्रम अपना काम करने जंगल की ओर चल रहे थे।विक्रम ने बडे बरगत पेड पर वह कलेवर (बेताल)देख कर उसे उतारना चाहा,उतारतेही अपने शक्तीयोसे वह बेताल पलक झपकतेही पहले जैसा बरगद पर टंग गया राजा हैरान हूआ।फिर से प्रयत्न करतेही बेताल हंसने लगा।निडर राजा विक्रम ने बेताल से मेरे कंधेपर बैठकर योगी के पास चलने की बात कही और बेताल ने भी अगर चलते समय मेरी बाते सूननेऔर रास्ते मे कुछ भी न बोलने की शर्त  कही।ये बात सूनकर विक्रम अपने कंधेपर बेताल को उठाकर चलने लगे ।

   बेताल ने राजा की खूशहाली पूछी, साथ उसके राज्य का हाल पूछा और राजा विक्रम को न्याय की बाते कही,इस पर अपने मूह से कूछ भी न बोलते हूये राजा चल रहे थे।
   राजा की न बोलनेवाली शर्त तोडनेके लिए चालाक बेताल ने फीर एक राजपूत्र की कहानी सूनानी शूरू कि
    प्रतापमूकूट राजा का राजपूत्र वज्रमूकूट जीनका राज्य काशी था।एक दिन राजपूत्र वज्रमूकूट अपने मित्र जो दिवान का पूत्र था।इसके साथ शिकारपर गया बहोत घने जंगलो के  बाद वे दोनो तालाब के पास रूके जलपान करके घोडोंको बांध कर वह दोनो पास के महादेव मंदीर गये दर्शन करके जब घोडो की और आने लगे तो तालाब के एक और राजकन्या सहेलियों के साथ आती  दिखी |

      राजकन्या का सौंदर्य देख कर वज्रमूकूट से रहा न गया वह अपने मित्र को वहा छोड कर उस राजकन्या की ओर आया और उसपर मोहीत हूआ।सहेलियोके कारन राजकन्या कूछ बोली तो नही. पर उसे भी वज्रमूकूट पसंद आया वह भी वज्रमूकूट की ओर देखती रह गयी |वज्रमूकूट ने मनही मन उसे अपना बनाना चाहा ,जाते समय राजकन्या ने वज्रमूकूट की ओर देखते हूये एक कमल का फूल तोडकर अपने कान से लगाया ,दातों से चभाया,पैरो के निचे दबाया और फीर अपने सिनेसे लगाया और राजकन्या सहेलियोंके साथ चलिगई |
  उसके बाद वज्रमूकूट ने जब मित्रके पास आकर अपनी प्रेम की बात और राजकन्या के इशारोंकी बात कही तो मित्र ने उसीसे शादी करने की सलाह दी।वज्रमूकूट हैरानसा हुआ क्युकी वह राजकुमारी कहा गई. पर वह दिवान का लडका राजकुमारीने करे एशरोंको समज चुका था. वह बाते उसने वज्रमूकूट को समझायी की,
1.राजकुमारीने कमल कान को लगाया......तो वह कर्नाटक राज्य से है.
2.उसने अपने दातों से चभाया....तो दंतावट राजा जो कर्नाटक राज्य के है ये राजकन्या वहा से ही है.
3.रही पैरोतले कमल दाबाने की बात.......तो शतप्रतीशत कन्या का नाम पद से पद्मावती है.

    वज्रमूकूट यह बाते जाणकर आनंदीत हुआ और उसने कहा की मै अब उस राजकन्या पद्मावती के बिना नही रह पाउंगा .मै उससे शादी करूंगा और पद्मावती को काशी राज्य की महाराणी बनाउंगा,उसके बाद वो दोनो महत्वाकांक्षी युवक कर्नाटक  देेेश की ओर रवाना हूये, कइ दिनो बाद जब वे कर्नाटक पहूूचे तो उन्होने सबसेे पहेेले  वहा रहनेेकी व्यवस्था की  ,वे एक बुढी औरत के घर रहने लगे,जीसे उन्होने  हम सौदागर है और यहा व्यापार करने की राजा से अनुुुमती लेना चाहते है ऐसा कहा ,
    बुढी औरत ने मै पहले राजपूत्री पद्मावती की धाई थी,और आजभी मै रोजाना रज्महल जाती हू,हमारे राजा,और राज्य बहुत अच्छा है और यहा आप बहोत अच्छा महसूस करोगे ऐसा कहा.
     यह जानकर राजपूत्र वज्रमूकूट  ने बूढी औरत को कूछ धन देकर, राजपूत्री पद्मावती को अपना संदेश कहनेको कहा
बूढी औरत मान गई. दूसरे दिन वह राजमहल गई,राजपूत्री से कहा की,तुम्हे जो राजपूत्र तालाब के पास पंचमी के दिन मिला था वह तुम्हे मिलने अब यहा आया है।
   यह सूनकर राजपूत्रीने अपने दोन हात चंदन मे डूबोकर बूढीयाके दोनो गालोपर तमाचे मार दिये. 
   जब बूढीया घर आइ तो बूढीयाने वज्रमूकूट को सारा हाल सूनाया, वज्रमूकूट हैरान हूआ, पर उसके मित्र ने तमाचे मारनेका मतलब ऐसा समझाया की,ये जो चंदन से रंगी दस उंगलीया बूढीयाके गालोपर दिखरही है वह संकेत है की अभी दस दिन चांदनी राते रहेंगी. तो उसके बादअंधेरी रात मे वह तूमसे मिल सकती है, इसका मतलब यह भी हूआ की राजपूत्री पद्मावती अंधेरी रात मे तूम्हारे साथ भाग सकती है,ऐसा संदेश है
.   दस दिन बाद जब फारसे वज्रमूकूट ने बूढीयाको राजपूत्री को संदेश भेजा की वह कब मिल सकेगी तो राजपूत्रीने केशरी रंग के चंदनसे तीन ही उंगलीयोसे बूढीयाके गालोपर तमाचा मारा,बूढीयाने घर आकर वज्रमूकूट से सारा हाल सूनाया, उसपर वज्रमूकूट के मित्र ने इस संदेश को समझाया की, ये तीन उंगलीया और केशरी रंग प्रतिक है की राजपूत्री मासिक धर्म के कारण तीन दिन नही मील सकती.
     अब तीन दिन बाद जब फिरसे बूढीयाको भेजा गया तो अबकी बार राजपूत्री पद्मावती ने बूढीयाको पश्चिम दिशा की ओर जो खिडकी थी उस खिडकी मेसे बूढीयाको उतार भगाया. 
बूढीयाने यह हाल भी वज्रमूकूट को घर आकर सूनाया,उसपर वज्रमूकूट के मित्र ने समझाया की,आज राजपूत्रीपद्मावती तूम्हे   रात के समय उस पश्चिम दिशा की ओर वाली खिडकी मेसे बूलाएगी. 
     उस रात राजपूत्र वज्रमूकूट बूढीयाका भेस बनाकर राजमहल छूपकर पहूचा और उस खिडकी से अंदर घुसा वहा राजपूत्रीपद्मावती उसका इंतजार ही कर रही थी,उसने वज्रमूकूट को छूपकेसे अपने कक्ष मे ले गयी, उनकी वहा बहोत सारी बाते हूयी ,ऐसे छूपकर राजपूत्र वज्रमूकूट बहूत सारे दिन राजपूत्री के साथ रहे,राजपूत्री और राजपूत्र का प्रेम बढताही रहा.
   पर एक दिन राजपूत्र वज्रमूकूट को अपने उस मित्र की याद आयी राजपूत्र हैरान हूआ की मेरे मित्र का क्या हूआ होगा, इस पराये देश मे, उसने यह बात पद्मावती से भी कही की मेरे मित्र से मूझे मिलने जाना होगा, उसका हाल देखना होगा,वह मित्र मूझे बहूत ही प्रिय है,उसीकी चतूराई और समझदारी के कारणही हमारा मिलन हूआ है मै कल उसे मिलने जाता हू.
     दुसरे दिन जब छूपकेसे वज्रमूकूट निकल्ने लगा तो राजपूत्री ने वज्रमूकूट के मित्र के लिए साथमे भोजन दिया और कहा की जब आप अपने मित्र से इतनाही प्रेम करते है तो यह भोजन उसे मेरी तरफसे जरूर खीलाना, उसके बाद वज्रमूकूट निकल गया. 
    जब वज्रमूकूट अपने मित्र से मिला तो,दोनो ने बहोत सारी बाते की,अपने अपने घटीत हाल कहे,राजपूत्र ने अपना और राजपूत्री पद्मावती की प्रेम कथा का विवरण कहा,और पद्मावती की तरफसे भेजे भोजन का भी सविस्तर विवरण कथन किया.
     उसके बाद वज्रमूकूट ने वह भोजन अपने मित्र को खानेको कहा,पर मित्र ने वज्रमूकूट से कहा की इसमे तो जहर है,वज्रमूकूट ने एसा कभी भी नहीं हो सकता ऐसे विचार पद्मावती नही करेंगी ऐसा कहा,फिर मित्र ने वज्रमूकूट को विश्वास करने खातीर व खाना एक कूत्ते को डाला जो खाने के बाद मर गया,यह देख वज्रमूकूट बहोत परेशान हूआ, पर उसके मित्र ने समझाया की,जब तुमने पद्मावती से कहां की तूम अपने मित्र से बहूत प्रेम करते हो,तो उसने सोचा की अगर वज्रमूकूट का मित्र हि नही रहेगा तो वज्रमूकूट सिर्फ मूझसेही प्रेम रखेगा,ऐसे विचारोसे उसने मुझे मारने के लिए यह भोजन तूम्हारे हाथो भेजा,ताकी इसे खाकर मै मर जाऊ यह बात सूनकर राजपूत्र वज्रमूकूट को बहोत बूरा लगा. 
   वज्रमूकूट के मित्र ने वज्रमूकूट को सलाह दि की हमे उस राजकन्या को हर हाल अपने राज्य ले जाना चाहीये और इस काम के लिए एक तरकीब मै तूम्हे बताता हू,उनकी बातचीत के बाद.
   मित्र ने वज्रमूकूट को चुपचाप राजमहल जाकर राजपूत्री पद्मावती जब सोइ हो तब चुपचाप उसके गहने निकाल लाने और उसके बाइ जाघ पर एक त्रिशूल का निशान बनानेको कहा,वज्रमूकूट तैयार हूआ और करके आया, अब इस मित्र ने योगी का भेस बनाया  और लाए हूये गहने यहा बाजारमे बेचने भेजा,कोइ अगर राजपूत्रीके गहने पहचानकर तूम्हे पकडे तो बोल देना ये गहने मेरे गुरूने दिये है,जैसे वज्रमूकूट गहने बेचने बाजार गया और एक सुनार को वह गहने दिखाए तो सूनारने वह राजकुमारीके गहने यह पहचानकर वज्रमूकूट को गहनोसहीत कोतवाल के हाथो सोपा.उसके बाद ये बात राजा के सामने गई,वज्रमूकूट पर राजपूत्रीके गहने चूरानेका आरोप लगवाया गया,पर वज्रमूकूट ने कह दिया की यह गहने मूझे मेरे गुरूने दिये है,मै चोर नही हू. इसके बाद योगी का भेसपहने मित्र को राजा के सामने लाया गया ,तो राजा ने आदरसे कहा की ,हे योगी आपको यह गहने कहां मिले.?तो योगी बने मित्र ने राजा को जवाब दिया की ये गहने मूझे एक डाकिनीने दिये है,काली चौदस को जब मैने साधना की,तो डाकीनी आयी,उसीने यह गहने मूझे दिये और मैने उसकी बायी जाघ पर एक त्रिशूल का निशान भी बनवाया था.
    उसके बाद जब राजा राजमहलमे आए तो उन्होने रानीसे राजपूत्री के जांघोपर त्रिशूल का निशान देख आनेको कहा,राणीने देखा,तो सही में निशान था राजा को बड़ा दु:ख हुआ, बाहर आकर वह योगी को एक ओर ले जाकर बोला, “महाराज, धर्मशास्त्र में खोटी स्त्रियों के लिए क्या दण्ड हो सकता है?”
योगी ने जवाब दिया, “राजा, गऊ, स्त्री, लड़का और अपने आसरे में रहनेवाले से खोटा काम हो जाये ,तो उसे देश-निकाला दे देना चाहिए” यह सुनकर राजा ने पद्मावती को सैनिको सह जंगल में छुड़वा दिया,पद्मावती को अकेले देख वज्रमूकूट और उसके मित्र ने पद्मावती को अपने साथ काशी राज्य चलने को कहा ,और फ़िर वह तीनो काशी रवाना हूये. 
        यह कथा सूनाने के बाद बेताल ने राजा विक्रम से सवाल किया की ,इस कथा मे पाप कीसे लगा?
        राजा विक्रम ने जवाब दिया ,मित्र ने अपने स्वामी वज्रमूकूट की सेवा की,कोतवाल ने राजा की,वज्रमूकूट ने अपना मनोरथ साध्य किया,तो फिर केवल राजा जिसने बिना विचार करे जो अपनी कन्या को जंगल छोडा उसी राजा को पाप लगा.
             बेताल ने कहा कि तूमने सही जवाब दिया, सचमे तूम एक न्याय प्रिय, कर्तव्यदक्ष, प्रजाहीतदक्ष और समझदार राजा हो,और इसी कारण तूम्हारा राज्य,प्रजा सुखी, संतुष्ट है,पर राजा विक्रम तूम तो मेरी शर्त हार चूके क्योंकी तूम्हे न बोलनेकी शर्त रखी गयी थी सो मै तो अब चला! ऐसा कहकर बेताल  उडने लगा और बरगद के पेडपर जा लटक गया.

लेबल: , ,

सोमवार, ४ फेब्रुवारी, २०१९

कथाभारत

   

Katha bharat
कथा भारत 


आपका स्वागत है, हमारे नये चैनल ब्लाॅग "कथाभारत" पर,आशा है इसे आप बहोत पसंद करेंगे.हमारे भारत देश का अगर इतिहास देखा जाये तो बहूत सारी सुंदर सुंदर कथाए हमे रामायण, महाभारत, पूराणो,लोककथा और कइ सारे ग्रंथ,किताबो मे देखने को मीलती है ,ये कथा ए भलेही पूराणी हूयी हो पर आज भी ये हमे सिर्फ सिख ही नही बल्की संसार,जीवन, निती नियम और सकारात्मकता सिखाती है,हमारा धर्म,आदर,अच्छाई और परंपरा का पाठ देती है और साथ ही मनोरंजन भी कराती है.
    इतना ही नही ये कथा छोटे बच्चोसे लेकर बडे बुजुर्गो तक सब को अपनी औरआकर्षित करवाती है 

लेबल: , , , , , ,